पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे चार शातिर लुटेरे
- सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपी।
सहारनपुर [24CN] । थाना जनकपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी पुलिस ने उपनिरीक्षक बीनू सिंह के नेतृत्व में मून स्टार ढाबे के पास चोरी की योजना बनाते हुए चार बदमाशों शहजाद उर्फ जोना पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला पठानवाला सड़क दूधली थाना जनकपुरी, मोहसिन पुत्र मुस्तकीम निवासी पछवा वाली मस्जिद के पास सड़क दूधली थाना जनकपुरी, तासीन व शाहरूख पुत्रगण मुख्तयार निवासीगण खान आलमपुरा हाल निवासी सड़क दूधली थाना जनकपुरी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मंचे 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, दो नाजायज चाकू, एक लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।