पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो घायलों समेत चार लुटेरे किए गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो घायलों समेत चार लुटेरे किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचे गए लुटेरे एवं जानकारी देते एसएसपी आशीष तिवारी।

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में हुई सात लाख रूपए की लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को घायल कर दिया तथा घायलों सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 6 लाख 30 हजार रूपए, दो तमंचे, 4 जिंदा व 3 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवम्बर को वादी हंस पुत्र संजीव निवासी सुखदेव नगर रूडक़ी ने थाना जनकपुरी में अपने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चैकर के गोदाम से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर 7 लाख रूपए लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

एसएसपी श्री तिवारी ने बताया कि आज थाना जनकपुरी पुलिस व एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर हथियारों से लैस तीन बदमाश सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं जो माहीपुरा तिराहे से पुवांरका की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार प्रभारी निरीक्षक प्रविंद्र पाल, स्वाट टीम प्रभारी सुनील शर्मा, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार चैहान व उपनिरीक्षक शशांक गिरि के नेतृत्व में बदमाशों का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जो जंगल ग्राम खुर्द ढमोला नदी के किनारे मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से गिर गए। बदमाशों द्वारा पुलिस को अपने पास आता देख पुलिस टीम पर जान से मारन की नीयत से फायर झोंक दिए।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में सघन काम्बिंग की गई। घायल बदमाशों की पहचान मैनपाल पुत्र लहन सिंह निवासी टोडा कल्याणपुर थाना गंगनहर रूडक़ी जनपद हरिद्वार व इरफान  पुत्र कदीर निवासी समौली थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप में हुई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 4 जिंदा व 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 4 लाख 30 हजार रूपए की नगदी व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा घायल बदमाशों से की गई पूछताछ के आधार पर गोदाम में काम करने वाले दो नौकर रविश पुत्र अशोक निवासी कोटा थाना नागल व फिरोज पुत्र इनाम निवासी किल्हनपुर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशानदेही पर 2 लाख रूपए की नगदी बरामद कर ली। दबोचे गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों ने 20 नवम्बर को, तीसरा साथी फरार हो गया, तीनों ने मिलकर टीपीनगर में चैकर व्यापारी संजीव मेहंदीरत्ता के कार्यालय पर तमंचा दिखाकर 7 हजार रूपए की लूट की थी। बरामद नगदी इसी लूट से सम्बंधित है।


Leave a Reply