shobhit University Gangoh
 

पुलिस ने दबोचे गोली मारकर गाड़ी लूटने के प्रयास के चार इनामी आरोपी

पुलिस ने दबोचे गोली मारकर गाड़ी लूटने के प्रयास के चार इनामी आरोपी
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर बदमाश व जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।

सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने गाड़ी लूट का प्रयास करने व विरोध करने पर गोली मारने के मामले में 25 हजार रूपए के अलग-अलग इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि विगत दो फरवरी को वादी राजू गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी नगली हेरी नजबगढ़ नई दिल्ली पर अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ गाड़ी लूटते समय विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने व गाड़ी मौके पर छोड़कर भागने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि आज थाना सरसावा पुलिस ने उपनिरीक्षक सुंदर सिंह के नेतृत्व में चार आरोपियों सावंत पाराशर पुत्र संजय पाराशर निवासी जेल लाईन थाना गोपालगंज जिला सागर मध्य प्रदेश मूल निवासी देवपुरा बमरी थाना बख्शस्वाह जिला छतरपुर, आकाश लोधी पुत्र अमोल सिंह लोधी निवासी गांव चतुर भट्टा थाना सुरखी जिला सागर मध्य प्रदेश हाल निवासी बागराज वार्ड तिरूपतिपुरम कालोनी मेडिकल कालेज थाना गोपाल गंज थाना सागर, दिनेश सिंह पुत्र रामकुमार लोधी, योगेश पुत्र धीरज सिंह लोधी निवासीगण चतुर भट्टा थाना सुरखि जिला सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों को सागर मध्य प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड लेकर सहारनपुर लाया गया।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम विगत 1 फरवरी को सागर से दिल्ली घूमने के लिए आए थे जहां उन्होंने खरीददारी व मौजमस्ती की तथा पैसे खत्म होने पर उन्होंने लूट की योजना बनाई जिसके बाद दिल्ली से कैब बुक कर ऋषिकेश के लिए चल दिए तथा रास्ते जनपद हरिद्वार भगवानपुर के पास लूट के इरादे से चालक को अपने साथ सागर मध्य प्रदेश से लाए तमंचे से गोली मारकर घायलकर उसकी गाड़ी में डालकर सुनसान रास्ते की तलाश में भगवानपुर से सहारनपुर की ओर आए तथा सरसावा थाना क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी में रेलवे अंडर ब्रिज के पास सुनसान जंगल देखकर चालक को सड़क के किनारे फेंक दिया। गाड़ी लेकर भागने के दौरान गैस खत्म होने के कारण गाड़ी छोड़कर दिल्ली के रास्ते जनपद सागर मध्य प्रदेश भाग गए।

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे लाईन पटरी पर सरसावा की ओर रेलवे खम्भे के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस तथा लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia