पुलिस ने चार गौकश किए गिरफ्तार, भेजे जेल

पुलिस ने चार गौकश किए गिरफ्तार, भेजे जेल

सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गौतस्कर व जानकारी देते एसपी देहात।

बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने गौकशी के मामले में वांछित चल रहे चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए गौकशों के कब्जे से गौकशी के उपकरण व बाइक बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर कुमार जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह, उपनिरीक्षक भारत सिंह व भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गौकशी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गौकशी की घटना में शामिल चार आरोपियों मुंतजीर पुत्र सत्तार, मुकीम पुत्र दिलशाद, नफीस पुत्र अफजाल, अताउरर्हमान पुत्र इकबाल निवासीगण शेखपुरा थाना बेहट को कांसेपुर से शेखपुरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके चार अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण, एक बाइक यूपी11बीएफ-9084 बरामद कर ली।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विगत 8 अगस्त को नफीस के पिता अफजाल की मृत्यु हो गई थी जिसके दफन का कार्यक्रम 9 अगस्त को था। दफन के बाद नफीस ने बताया कि उसे परिजनों व रिश्तेदारों का खाना बनवाना है जिस कारण नफीस ने अपने चचेरे भाई अताउर्रहमान को सस्ते मीट के बारे में बताया कि किसी गाय को पकड़कर उसका मीट ले आओ। इस पर 9 अगस्त की रात्रि मुंतजीर पुत्र सत्तार, मुकीम पुत्र दिलशाद, अताउर्रहमान पुत्र इकबाल, बुद्धन पुत्र रशीद, इरशाद उर्फ शादा पुत्र शरीफ, अमजद पुत्र सुलतान निवासीगण शेखपुरा थाना बेहट, फरमान पुत्र बुद्धू निवासी जसमौर पठानपुरा थाना बेहट ने आपस में मिलकर योजनाबद्ध तरीके से बुद्धन के घेर में एक गाय काटी थी जिसका मांस नफीस के घर भेज दिया गया जिसका नफीस के द्वारा अपने पिता के दफन के बाद परिजनों व रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाया गया तथा गौकशी के बाद अवशेष एक बोरे में रखवाकर सुनसान स्थान पर फेंकने के लिए कहा गया था परंतु मुंतजीर द्वारा अवशेषों को शेखपुरा के तालाब के पास डाल दिया गया था।