साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा दबोचे गए साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे के प्रयास के आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। देवबंद कोतवाली पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की मंशा से धार्मिक स्थलों पर अंडे व पत्थर फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले शातिर आरोपियों को गिरतार कर लिया।
एसपी देहात सूरज कुमार राय ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि 25 अगस्त की रात्रि देवबंद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर व धर्म विशेष के घरों में फ्लाईओवर से अंडे व पत्थर फेंके जा रहे हैं जिससे लोगों में भारी रोष है तथा इस घटना से साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगडऩे की आशंका है। इस पर देवबंद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा व उपनिरीक्षक ललित तोमर के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंदू धार्मिक स्थलों पर अंडे व पत्थर फेंककर साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे की कोशिश करने वाले चार आरोपियों अहमद पुत्र असजद निवासी मौहल्ला सराय काहराना कस्बा व थाना देवबंद, शहबान पुत्र सूफियान निवासी बड़ी खानकाह कस्बा व थाना देवबंद, सादिक पुत्र साजिद निवासी इब्राहिमी कस्बा व थाना सरसावा व अफजल पुत्र दिलशाद निवासी मुस्तफाबाद थाना गोकलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंडे व गुलेल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-332, 353, 504, 506, 153ख, 364, 336 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसपी देहात श्री राय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सब मिलकर गुलेल से हिंदू बस्तियों के ऊपर गुलेल से अंडे व पत्थर फेंकते हैं। अंडे तो हम अपने साथ कार में लेकर चलते हैं तथा पत्थर सड़क किनारे से उठाकर गुलेल में लगाकर फेंकते हैं। यह काम हम हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर दंगा भड़काने के उद्देश्य से करते हैं। आरोपियों ने बताया कि हम सबने मिलकर 20 अगस्त को तल्हेड़ी चुंगी पर पुल के ऊपर से अंडे व पत्थर गुलेल द्वारा फेंके थे तथा 21 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा में भूमिया खेड़ा के पास ओवरब्रिज से झांकी के ऊपर अंडे फेंके थे तथा 23 अगस्त को मौहल्ला सैनी सराय में मंदिर के पास व 24 को मौहल्ला सैनी सराय में घरों में अंडे व पत्थर फेंके थे।