पुलिस ने बुलेट मोटरससाइकिल से तेज आवाज में पटाखा छोडने वाले चार आरोपी किए गिरफ्तार, बुलेट सीज

- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से तेज आवाज में पटाखा छुड़ाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में मल्हीपुर रोड पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से तेज आवाज में पटाखा छोडऩे तथा आसपास के व्यक्तियों द्वारा मना करने पर झगड़ा करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपियों में आमिर पुत्र दिलशाद, सूफियान पुत्र अनीस, फारिक पुत्र जाकिर व शमशाद पुत्र सईद निवासीगण मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग करने पर धारा-170, 126 व 135 बीएनएसएस में चालान कर दिया तथा दोनों मोटरसाइकिलों को एमवी एक्ट की धारा-207 के तहत सीज कर दिया।