पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक भीमप्रकाश के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो वारंटी आरोपियों  मौ. इनाम व एहसान पुत्रगण जफर कुरैशी निवासीगण कैलाश विहार थाना कोतवाली देहात को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार दबोचे गए आरोपी भादवि धारा-498/ 504 में थाना बेहट से वांछित चल रहे थे। अन्य मामले में इसी थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक भीमप्रकाश के नेतृत्व में आपरेशन सवेरा के तहत एक शातिर नशा तस्कर शाहरूख पुत्र इमरान निवासी भारत गैस गोदाम के पास नूर बस्ती थाना कोतवाली नगर को ग्राम हाकिमपुरा अमरूद के बाग के पास जहांगीर की ट्यूबवैल के पास से दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। इसके अलावा पुलिस ने उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर नदीम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी कैलश विहार कालोनी थाना देहात कोतवाली को ग्राम ढमौला मुल्किन प्रधान के ट्यूबवैल के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 ग्राम अवैध स्मक बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों का एनडीपीएस एक्ट की धारा-21/8 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।