पुलिस ने दो नशा तस्करों समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी दो शातिर नशा तस्करों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्मैक, मोबाइल बरामद कर लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जनकपुरी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व उपनिरीक्षक अजय कसाना के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान दो शातिर नशा तस्करों छम्मन पुत्र? नाजिब उर्फ कल्लू निवासी ग्राम मौहउद्दीनपुर थाना जनकपुरी व राशिद पुत्र फैय्याज निवासी ग्राम कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी को ग्राम मोहद्दीनपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी छम्मन के कब्जे से 4.7. ग्राम व 1 मोबाइल तथा आरोपी राशिद से 3 ग्राम स्मैक व 1 मोबाइल कीपैड नोकिया बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत च.ालान कर दिया।
इसी थाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व उपनिरीक्षक विवेक वैद्यवान के नेतृत्व में गश्त के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे खाली पड़ी दुकान के पास से दो आरोपियों सावेज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कैलाशपुर व शाबान पुत्र फैजान निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडत्री को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध चाकू बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 में चालान कर जेल भेज दिया।