पुलिस ने एक वांछित समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे जेल

पुलिस ने एक वांछित समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे जेल
  • सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचे गए वारंटी आरोपी।

नकुड़ [24CN]। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धारा147, 148, 149, 323, 336, 325, 427, 504, 506 आईपीसी के मामले में एनबीडब्ल्यू वारंटी राजेंद्र पुत्र मदनपाल, सुभाष पुत्र मनोहर व मंगलू पुत्र नंदू निवासीगण साहबा माजरा थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

उधर थाना नानौता पुलिस ने एक वारंट आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट देवबंद के अनुपालन में एक वारंटी आरोपी श्यामलाल पुत्र धर्मसिंह निवासी लंढौरा थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।