पुलिस ने नाजायज असलहा समेत चार आरोपी पकड़े

सहारनपुर। कोतवाली बेहट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज असलाह व कारतूस बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह, उपनिरीक्षक भारत सिंह, हरिओम सिंह व रामकिशन सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चार शातिर आरोपियों अनीस पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना बेहट, फुरकान पुत्र जिंदा हसन निवासी शाहपुर थाना बेहट, बिलाल पुत्र मेहंदी हसन निवासी लोदीपुर थाना बेहट, इंतजार पुत्र शमशाद निवासी कम्बोह माजरा थाना बेहट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक-एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामर कर लिए। थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।