पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में चार आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में चार आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN]। थाना सदर बाजार पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार पुलिस ने कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत चार आरोपियों रजत सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी सिंहखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान, सागर बालियान पुत्र सतीश चंद निवासी मुकुंदपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, निखिल मलिक उर्फ निक्कू पुत्र संजीव निवासी गांव लाख थाना शामली जिला शामली, अनुराग पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी राशेनपुर थाना नकुड़ को दबोचकर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पेपर मिल रोड स्थित विनय विहार हिम्मतनगर निवासी श्रीमती खुशबू पत्नी ललित धीमान ने चारों आरोपियों रजत सिंह, सागर बालियान, निखिल मलिक व अनुराग के खिलाफ धारा-307, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार