पुलिस ने दबोचे चार आरोपी, गौमांस व उपकरण बरामद

पुलिस ने दबोचे चार आरोपी, गौमांस व उपकरण बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर आरोपी।

गंगोह। कोतवाली पुलिस ने चार शातिर गौकशों को दबोचकर उनके कब्जे से गौवंश मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत मुबारिक पुत्र इरफान निवासी गांव लापरा थाना सदर जनपद यमुनानगर को दबोचकर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद कर लिया। जबकि इस्तखार पुत्र जहूर हसन उर्फ मुग्गड़ निवासी गांव बेगीनाजर थाना गंगोह के कब्जे से एक पोनिया बंदूक 12 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, मोबीन पुत्र जहूर हसन व आलिम पुत्र यासीन निवासीगण गांव बेगीनाजर थाना गंगोह के कब्जे से एक-एक नाजायज छूरी बरामद कर ली। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 350 किग्रा गौमांस बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia