पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया ट्रक चालक हत्याकांड का खुलासा
- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपी एवं हत्याकांड का खुलासा करते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक।
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज व निशानदेही पर मृतक का पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व 3110 रूपए नगदी बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 फरवरी को वादी इनाम पुत्र मासूक निवासी ग्राम ततारपुर थाना गंगोह ने कोतवाली तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र वसीम जो ट्रक पर ड्राइवरी करता था, की अज्ञात बदमाशों ने अम्बाला बाईपास स्थित अजय व मन्नत ढाबे के बीच स्थित खेत में गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के शुरू कर दी थी।
एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि आज थाना कोतवाली देहात पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी, अतिरिक्त निरीक्षक मनोज कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए चार आरोपियों परवेज उर्फ मोंटी पुत्र कोकब निवासी ग्राम माही थाना नागल, जुलफान उर्फ बुड्ढी पुत्र अली हसन निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान, मुसाहिब उर्फ लम्बो पुत्र इल्ताफ निवासी माहेश्वरी खुर्द थाना कोतवाली देहात व सोनू उर्फ नरेंद्र पुत्र छोटी उर्फ बुद्धूसिंह निवासी ग्राम ताल्लापुर थाना बिहारीगढ़ को ढमोला नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से मृतक का पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, कपड़े, 3110 रूपए की नगदी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 5/6 फरवरी की रात्रि नंदी फिरोजपुर हाइवे पर मन्नत ढाबे से थोड़ा आगे एक ट्रक चालक को टार्च की लाइट से इशारा करके यमुनानगर जाने वाली लाईन पर रोको था तथा चालक को बहला-फुसलाकर गन्ने के खेत में ले गए थे। वहां हमने देखा कि ट्रक चालक के पास काफी रूपए हैं। हम लालच में आ गए तथा पैसों की छीनाझपटी के दौरान उसे नीचे गिराकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। बरामद सामान उसी घटना से सम्बंधित मृतक का है।