मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे पांच शातिर पशु चोर, असलाह व भैंस बरामद

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे पांच शातिर पशु चोर, असलाह व भैंस बरामद
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ में भैंस चोरी के 5 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से नाजायज असलाह, चोरी की बाईक, घटना में प्रयुक्त पिकअप व चोरी की तीन भैंस बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 7 मार्च को वादी मौ.वसीम पुत्र इरशाद निवासी चकआदमपुर थाना कुतुबशेर की तहरीर पर वादी की भैंस चोरी के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, अवशेष भाटी, रचित यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कच्चा बाईपास ईघरी कट पर चैकिंग के दौरान एक पिकअप गाडी को रोकने का प्रयास किया, तो पिकअप गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा गाड़ी को भगाकर ले जाने के प्रयास में गाड़ी का टायर मिट्टी में धस गया। पुलिस ने पिकअप गाडी में बैठे पांच बदमाशों को घेरकर दबोच लिया, जिसमें माजिद पुत्र फरमूद व फैजान पुत्र इश्ताक निवासीगण खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ, शादिक पुत्र कल्लू निवासी गुलाब नगर कालोनी थाना सिविल लाइन रूड़की, मेहरबान पुत्र वहीद निवासी गाधारोना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार, अनीस पुत्र जामू निवासी जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर शामिल है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 02 देशी तमन्चे, 03 जिन्दा, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त एक पिकअप, 03 भैंस चोरी की एंव निशादेही पर एक चोरी की बाईक बरामद कर ली।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *