पुलिस ने हत्थे चढ़े खनन माफिया हाजी इकबाल के पांच सहयोगी, भेजे जेल

पुलिस ने हत्थे चढ़े खनन माफिया हाजी इकबाल के पांच सहयोगी, भेजे जेल
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व जानकारी देते एसपी देहात।

बेहट [24CN]। कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

एसपी देहात सूरज कुमार राय ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के पांच सहयोगियों को मुखबिर की सूचना पर जसमौर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

दबोचे गए आरोपियों में सुरेंद्र पुत्र रघुवीर, संजय पुत्र अमरसिंह, अब्दुल रहमान पुत्र रशीद, अखलाक पुत्र अब्दुल रहमान निवासीगण शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर एवं बीरबल पुत्र गेंदाराम निवासी मकान नम्बर-67 पेपर मिल रोड कांशीराम कालोनी थाना सदर बाजार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

 


विडियों समाचार