पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला आरोपी
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया नशा तस्कर व जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर।
सहारनपुर [24CN] । मंडी कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से लाखों रूपए मूल्य की अफीम, स्मैक व हेरोइन बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने मंडी कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना मंडी पुलिस ने चिलकाना रोड पर चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर मनोज कुमार पुत्र रामलाल निवासी बोहरो का मौहल्ला ग्राम उड़वा थाना रामगंज मंडी जनपद कोटा राजस्थान को 4 किग्रा अफीम, 100 ग्राम स्मैक व 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी मनोज कुमार ने बताया कि वह बरामद अवैध नशीले पदार्थों को राजस्थान के जोधपुर से लेकर हिमाचल प्रदेश जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसपी सिटी भटनागर ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का नशा तस्कर है जो 2006 में भवानी मंडी जनपद कोटा राजस्थान से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।