पुलिस ने नशा तश्कर को किया गिरफतार , ढाई सौ ग्राम चरस बरामद

पुलिस ने नशा तश्कर को किया गिरफतार , ढाई सौ ग्राम चरस बरामद

गेंगस्टर की कार हुई कुर्क

नकुड 18 नवबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने दो नशा तश्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद की है।

केातवाल जसबीरसिंह ने बताया कि सरसावा रोड पर चैकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका । उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने 250 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के सामान की तस्करी का धंधा करते है। वे पहले भी कई बार विभिन्न मामलो में जेल जा चुके है । गिरफतार आरोपियो की पहचान साल्हापुर निवासी शुभम व नकुड के मौहल्ला बंजारान निवासी आसिफ के रूपम े हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया हैं ।

इसके अलावा तहसीलदार राधेश्याम शर्मा व कोतवाल जसबीरसिंह ने जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर के आरोपी शराफत पुत्र हनीफ की सात लाख नब्बे हजार रूपये की क्रेटा कार कुर्क कर ली है। पुलिस ने अंबेहेटा में नाबालिगा के साथ दुष्क्रम के आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।


विडियों समाचार