पुलिस ने जिला बदर बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिला बदर बदमाश को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिला बदर बदमाश।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देशानुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बडग़ांव स्थित म्हाड़ी तिराहे से जिला बदर बदमाश विशाल पुत्र नरेश निवासी हरडेकी कोतवाली रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दबोचे गए आरोपी विशाल को अपर जिला मैजिस्ट्रेट के निर्देश पर छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद विशाल जिले की सीमा में निवास कर रहा था। इस कारण पुलिस ने विशाल के खिलाफ धारा-10 उ.प्र. गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।