पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक जिला बदर अपराध्ी को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतीश कुमार व उपनिरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक जिला बदर बदमाश अब्बू लंगड़ा उर्फ अबरार पुत्र बहार अहमद निवासी ढोली खाल थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दबोचा गया अबरार एक जिला बदर अपराधी है जिसके खिलाफ थाना कुतुबशेर में शस्त्र अधिनियम की धारा-3/25 व यूपी गुंडा अधिनियम की धारा-10 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अबरार ने बताया कि वह चरस बेचकर अपना खर्च चलाता है तथा इससे पूर्व भी वह चरस व शराब बेचने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है तथा वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा व कारतूस रखता है। आज भी वह तमंचा व कारतूस के साथ जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।