पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फायरिंग की घटना में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, जिंदा व खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिए।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 18/19 अगस्त की रात्रि दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर दर्पण तिराहा शारदा नगर के पुल के समीप फायरिंग की घटना हुई थी। सूचना मिलने पर थाना कुतुबशेर पुलिस प्रभारी निरीक्षक एच. एन. सिंह, उपनिरीक्षक धीरसिंह व उपनिरीक्षक असगर अली के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों पुलिस को देखकर पुलिस पार्टी पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और भागने लगे।

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी करते हुए पांच आरोपियों पीयूष पुत्र पवन निवासी पुराना कमेला थाना कुतुबशेर, शाकिब अहमद पुत्र असलूब निवासी रायवाला थाना मंडी, आसिफ उर्फ साहिल पुत्र अकबर निवासी भीमसैन वाली गली खलासी लाईन थाना सदर बाजार, उमंग उर्फ मौलिक राणा पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी बनट थाना आदर्श मंडी जनपद शामली व अनुभव पुत्र राजीव कुमार निवासी सहसपुर जट थाना नकुड़ को दबनी कब्रिस्तान के पास मानकमऊ को जाने वाले खडंजे से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 32 बोर, 2 खोखा कारतूस 32 बोर, 3 जिंदा व तीन खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।