सोने से लदी गाड़ी को लूटने की साजिश रच रहे डकैतों को पुलिस ने दबोचा, अब सलाखों के पीछे कटेगी दिवाली

सोने से लदी गाड़ी को लूटने की साजिश रच रहे डकैतों को पुलिस ने दबोचा, अब सलाखों के पीछे कटेगी दिवाली

जालौन में पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और डकैती करने वाले आधा दर्जन बदमाशों को कानपुर एसटीएफ की टीम व एट पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाश झांसी के कारोबारी की सोने से लोड गाड़ी लूटने की योजना बना रहे थे। एसटीएफ सीओ की ओर से थाने में पकड़े गए बदमाशों  के खिलाफ लूट की योजना बनाने समेत कुछ अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एट थाना प्रभारी अरुण तिवारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम पकड़े गए बदमाशों को लेकर कानपुर रवाना हो गई। एट पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ कानपुर यूनिट के सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जनपद जालौन व झांसी के कुछ बदमाशों का गिरोह योजना बनाकर किसी बड़े व्यापारी के साथ लूटपाट की योजना बना रहा हैं।

इस पर एसटीएफ और एट पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और फिर सटीक सूचना पर बुधवार की देर शाम एट स्थित गिरथान व सोमई के बीच खेत में बैठे हृदेश उर्फ मुन्ना पुत्र रामस्वरुप निवासी जखौली, संजय कुमार उर्फ सोनू पुत्र ठाकुरदास निवासी जलौली थाना एट, पवन यादव पुत्र बबलू यादव ग्राम चकजगदेवपुर कोतवाली उरई, गोपालजी गुर्जर पुत्र सरनाम सिंह निवासी इटवां कनार थाना गोहन, शिवाजी पुत्र पानसिंह निवासी खाबरी थाना कैलिया, मनोज पुत्र अज्ञात निवासी लहार भिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को तलाशी में उनके पास से रुपये व मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए हृदेश उर्फ मुन्ना ने बताया कि वह कुछ समय पहले तक झांसी के सोना कारोबारी (थोक) राजू सेठ की गाड़ी चलाता था। सेठ की गाड़ियां अक्सर गुजरात से सोना चांदी लेकर लखनऊ जाती हैं और लखनऊ से भारी रकम लेकर लौटती हैं। कई बार वह भी गाड़ी लेकर लखनऊ गया है।

हृदेश के मुताबिक बीमार होने के बाद उसकी नौकरी छूट गई और वह आर्थिक तंगी से परेशान रहने लगा था। इसी को लेकर उसने अपने साथियों के साथ इन गाड़ियों को लूटने की योजना बनाई थी। एट पुलिस ने बताया कि जिस वक्त हृदेश को टीम ने पकड़ा वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था।

थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने बताया कि इस गिरोह सदस्य जीतेंद्र परिहार निवासी जगम्मनपुर के साथ हाल ही माधौगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ कर उसे जेल भेजा था। एसटीएफ टीम पकड़े गए लुटेरों को अपने साथ कानपुर ले गई। एट थाने में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गिरोह बनाकर रेकी व लूट करने, लूट की योजना बनाने का मामला दर्ज किया गया है।

Content retrieved from: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/police-arrested-dacoits-plotting-to-rob-a-gold-laden-vehicle.


विडियों समाचार