सोने से लदी गाड़ी को लूटने की साजिश रच रहे डकैतों को पुलिस ने दबोचा, अब सलाखों के पीछे कटेगी दिवाली
जालौन में पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और डकैती करने वाले आधा दर्जन बदमाशों को कानपुर एसटीएफ की टीम व एट पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाश झांसी के कारोबारी की सोने से लोड गाड़ी लूटने की योजना बना रहे थे। एसटीएफ सीओ की ओर से थाने में पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ लूट की योजना बनाने समेत कुछ अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
एट थाना प्रभारी अरुण तिवारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम पकड़े गए बदमाशों को लेकर कानपुर रवाना हो गई। एट पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ कानपुर यूनिट के सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जनपद जालौन व झांसी के कुछ बदमाशों का गिरोह योजना बनाकर किसी बड़े व्यापारी के साथ लूटपाट की योजना बना रहा हैं।
पुलिस को तलाशी में उनके पास से रुपये व मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए हृदेश उर्फ मुन्ना ने बताया कि वह कुछ समय पहले तक झांसी के सोना कारोबारी (थोक) राजू सेठ की गाड़ी चलाता था। सेठ की गाड़ियां अक्सर गुजरात से सोना चांदी लेकर लखनऊ जाती हैं और लखनऊ से भारी रकम लेकर लौटती हैं। कई बार वह भी गाड़ी लेकर लखनऊ गया है।
थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने बताया कि इस गिरोह सदस्य जीतेंद्र परिहार निवासी जगम्मनपुर के साथ हाल ही माधौगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ कर उसे जेल भेजा था। एसटीएफ टीम पकड़े गए लुटेरों को अपने साथ कानपुर ले गई। एट थाने में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गिरोह बनाकर रेकी व लूट करने, लूट की योजना बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
Content retrieved from: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/police-arrested-dacoits-plotting-to-rob-a-gold-laden-vehicle.