पुलिस ने कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
- गांव फुलासी में एक मकान मंे बनाई जा रही थी कच्ची शराब
देवबंद [24CN]: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरूवार को पुलिस ने गांव फुलासी में एक मकान में छापामारी कर अवैध कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे एक व्यक्ति को 25 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाली चैकी प्रभारी एसआई धीरज सिह ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव फुलासी स्थित एक मकान पर छापामारी करते हुऐ मौके से रामपाल पुत्र अतरू को 25 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/2 के अन्र्तगत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।