पुलिस ने कच्ची शराब बनाते दबोचा एक आरोपी

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस ने थाना प्रभारी प्रवेश कुमार के निर्देशन में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के उपनिरीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए एक आरोपी दीपक कुमार पुत्र समुंद्रपाल निवासी गांव चंदपुर मजबत्ता थाना बडग़ांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब खाम एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।