पुलिस के हत्थे चढ़ा शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोपी, भेजा जेल
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे एक आरोप को दबोचकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत उपनिरीक्षक विजय सिंह ने कोर्ट रोड पुल के पास गोविंद नगर जाने वाले रास्ते से एक वांछित बदमाश कुणाल चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी रामनगर गोविंदनगर थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि विगत 10 मई को वादिया श्रीमती पलक मखीजा पुत्री अश्विनी मखीजा निवासी पठानपुरा थाना सदर बाजार द्वारा आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी के फजी दस्तावेज तैयार करने तथा धन की मांग करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।