पुलिस युवक की हत्या के आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा
नकुड 25 सितबंर इंद्रेश। युवक को जहर देकर मारने वाले हत्यारोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 7 सितबंर को टिडोली निवासी महताब ने कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कर अपने भतीेजे आवेश पुत्र खुर्शीद की जहर देकर हत्या करने के मामले मे महबूब उर्फ धौला को आरेापी बनाया था। पुलिस ने आरोपी महबूब को जैनपुर तिराहे से गिफतार किया गया।
पुलिस के अनुसार महबूब ने पुलिस को बताया कि आवेश एक लडकी से बात करता था। जबकि एक अन्य युवक भी उसी लडकी से बात करता था । इसलिये आवेश को रास्ते से हटाने के लिये उसे कोल्ड ड्रिंक मे जहर देकर मारा गया। उसके बाद उसके शव को यमुना मे उसे डूबाकर रखा गया जिससे उसके पेट मे पानी भर जाये। ताकि देखने वालो को लगे कि वह डूबकर मरा है। प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि महताब को गिरफतार करने वाली टीम में उनके अलावा एसआई शिवम चैधरी, शौकीन खान, वीरप्रताप व नितिन कुमार शामिल रहे।