पुलिस ने मुठभेड़ में एक वांछित गौकश को किया गिरफ्तार, एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ में एक वांछित गौकश को किया गिरफ्तार, एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया गौकश।

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित गौकश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।

जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत  थाना चिलकाना पुलिस  उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक अंकित कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो-चार दिन पूर्व सलीरी के जंगल में जो गौकशी हुई थी, उसी घटना में शामिल दो आरोपी नल्हेड़ा चैराहे से डम्पिंग ग्राउंड के पास से गौकशी करने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगे। जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर एक बदमाश को डम्पिंग ग्राउंड जंगल ग्राम सलीरी से गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ कल्लू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम चैरा खुर्द थाना चिलकाना के रूप में हुई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने काम्बिंग भी की परंतु बदमाश का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 315  बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का बीएनएस की धारा-109(1) व आम्र्स एक्ट की धारा-3/25/27 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।