पुलिस ने एक शातिर वाहर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी दो मोटरसाइकिल बरामद
- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन चोर व बरामद मोटरसाइकिल।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार आज वादिया श्रीमती शबाना अंजुम पत्नी साजिद निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी बशारत पुत्र अनवर निवासी शिव विहार थाना सदर बाजार ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने कार्यवाहक प्रभारी उप निरीक्षक धीरसिंह, उपनिरीक्षक सुरेशबीर व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी शातिर वाहन चोर बशारत उर्फ शाहरूख उर्फ राईब पुत्र अनवर निवासी मौहल्ला छिपियान निकट पिलखनतला थाना कोतवाली नगर हाल निवासी ग्राम रसूलपुर दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात को ग्राम रसूलपुर दानिश कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकि के अलग-अलग हुए पुर्जे बरामद कर लिए। दबोचे गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि मैं नशा करने का आदी हूं। मैं अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करके उनके पार्ट बेच देता हूं जिन्हें बेचकर मिले पैसों से नशा करता हूं। दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मुकदमें दर्ज हैं।