पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया चोर व बरामद बाइक।
सहारनपुर [24CN] । थाना तीतरो पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची गढ़ी फूंसगढ़ पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में एक शातिर वाहन चोर रोहित सैनी पुत्र किशोर उर्फ पप्पू सैनी निवासी जाफरपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को तीतरो थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक संख्या यूपी-11एए-5515, एक अवैध तमंचा 314 बोर, एक जिंदा व एक खोखा सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गए आरोपी रोहित सैनी की निशानदेही पर कच्ची गढ़ी जाने वाले रास्ते पर स्थित कब्रिस्तान के पास बनी टयूबवैल के कमरे से चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद कर ली। थाना तीतरो प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है। पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित सैनी ने बरामद बाइकों को पानीपत हरियाणा से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-307, 411 आईपीसी व धारा-3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।