पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक बदमाश, साथी फरार

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दबोचा गया घायल बदमाश।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छिनैती के मुकदमे में एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी, उपनिरीक्षक मनेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र धामा व उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम के नेतृत्व में छिदबना मोड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी रामपुर मनिहारान से ग्राम छिदबना की तरफ जाने वाली रोड पर रामपुर मनिहारान की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध बदमाश आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने टार्च दिखाकर रूकने का इशारा किया तो वे नहीं रूके तथा मोटरसाइकिल घुमाकर ग्राम छिदबना की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर जाकर हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश के बांए पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र शहीद शेख उर्फ शहीद हसन निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना बेहट के रूप में हुई। घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा काम्बिंग की जा रही है। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 1 हजार रूपए की नगदी, बैंक पासबुक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री त्यागी ने बताया कि दबोचा गया घायल बदमाश छिनैती के मामले में वांछित चल रहा था।
