पुलिस ने तीन माह पूर्व लुटी कार की बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार

- क्षेत्र से तीन माह पूर्व लूटी गई कार को बरामद करके एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है।
देवबंद [24CN] : सोमवार को देवबंद कोतवाली निरीक्षक अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि सोमवार की रात उनके नेतृत्व में पुलिस टीम गांव इमलिया-रणखंडी पुलिया वाहन चैकिंग कर रही थी। देर रात करीब 11ः30 बजे पुलिस ने सामने से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो कार चला रहे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेरते हुए दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशु जैन पुत्र नरेश जैन निवासी कृष्णापुरी (मुजफ्फरनगर) बताया।
मुजफ्फरनगर से उसका रिकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि आशु जैन पर मुजफ्फरनगर और शामली के थानों में लूट, गैंगस्टर और पुलिस मुठभेड़ के करीब 9 से 10 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उसके कब्जे से १८ जनवरी को देवबंद के घलौली मोड से लूटी गई कार के अलावा अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। बदमाश ने पूछताछ में कार लूट की घटना को अजांद देना कबूल किया है। पुलिस पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।