पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में दबोचा एक गौकश

- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा गया बदमाश।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वारंटी एक गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम थाना गागलहेड़ी पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम नवादा, नागदेव नदी के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम मुगल माजरा थाना देहात कोतवाली सीमा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक संदिग्ध आता दिखाई दिया, जो पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग को देखकर वापस मुडक़र जंगल की ओर कच्चे रास्ते भागने लगा। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया जिससे घबराहट में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।
संदिग्ध बदमाश मोटरसाइकिल छोडक़र पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करता हुआ जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे बल प्रयोग कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए घायल बदमाश की पहचान नफीस उर्फ काला पुत्र अय्यूब निवासी महमूद तिवाई उर्फ सैय्यद माजरा थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद कर ली। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दबोचा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ थाना गागलहेड़ी में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
