पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश

पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा पकड़ा गया बदमाश एवं जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, एक मोटरसाइकिल व पांच हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को वादी सैफ अली खान पुत्र शफाकत खान निवासी शत्रुघ् कालोनी थाना गागलहेड़ी ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी मोनू पुत्र नवाब सिंह गुर्जर निवासी बंसीपुर थाना दौराला जनपद मेरठ, तौसीफ पुत्र जमील तेली निवासी गप्पन रोड कैलाशपुर, राहुल उर्फ तीगड़ी पुत्र ब्रह्मसिंह गुर्जर निवासी पीपलहेड़ी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, मेहताब पुत्र मंजूरा उर्फ बैचेन निवासाी ग्राम मौहल्ला बड़ा आल कला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली ने उसके घेर में घुसकर उसके परिजनों को बंधक बनाकर 50 हजार रूपए की नगदी व आई फोन लूट लिया था। इसके अलावा 8 जनवरी को वादी मुजम्मिल खान पुत्र असगर खान निवाी शत्रुघ्न कालोनी थाना गागलहेड़ी ने भी उपरोक्त चारों बदमाशों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि थाना गागलहेड़ी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा व उपनिरीक्षक राशिद खान सूरी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 20 हजार रूपए के इनामी बदमाश मेहताब पुत्र मंजूरा उर्फ बेचैन निवासी ग्राम मौहल्ला बड़ा अल कला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली को उग्राहू जाने वाले रास्ते पर उर्फी के बाग के पास से दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 5 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर एसएसपी सहारनपुर द्वारा 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। दबोचे गए बदमाश पर विभिन्न मामलों में अलग-अलग थानों में लगभग 27 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार