मारपीट, आगजनी और तोड़फोड़ के 4 केस दर्ज; महू में बवाल के बाद एक्शन मोड में पुलिस, 13 गिरफ्तार

मारपीट, आगजनी और तोड़फोड़ के 4 केस दर्ज; महू में बवाल के बाद एक्शन मोड में पुलिस, 13 गिरफ्तार
महू। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत पर पूरे देशभर में जश्न मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी हुई और जीत की खुशी मनाई गयी। इस बीच डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में रविवार रात भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद निकले जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के कारण तीन घंटे तक अराजक स्थिति बनी रही।पुलिस ने इस मामले पर 4 केस दर्ज किए हैं, इसमें बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत करीब 40 नामजद व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

 

 

रात 11 बजे मंदिर के पास लगी आग

  • 300 से अधिक पुलिस बल हथियारों के साथ तैनात कर महू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही छह ड्रोन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। घटना में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी है।
  • उपद्रव में 11 बाइक, दो ऑटो रिक्शा, एक कार और एक दुकान जलाई गई। सोमवार दिन भर शांति बनी रही, लेकिन रात रात 11.45 बजे प्रताप बाल मंदिर के पास स्थित चौपाटी पर तीन हाथ ठेलों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।

‘देशद्रोही हरकत सहन नहीं करेंगे’

विधायक उषा ठाकुर ने बयान दिया कि यदि वीडियो में उपद्रव करने वाले चिह्नित हो रहे हैं, तो मुख्यमंत्री से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के लिए निवेदन करेंगे। कहीं से भी कोई सिर उठा तो कठोर सबक सिखाएंगे। कोई देशद्रोही हरकत सहन नहीं की जाएगी। 

 

‘कुछ लोगों पर रासुका की कार्रवाई करेंगे’

कलेक्टर आशीष सिंह ने इसको लेकर बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्रशासन की टीम भी पहुंची। 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ लोगों पर रासुका की भी कार्रवाई भी करेंगे। कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *