पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 वारंटी आरोपी किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में थाना देवबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से 10 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना देवबंद पुलिस ने कोतवाली प्रभारी के निर्देश व उपनिरीक्षक रविंद्र कसाना, आजाद सिंह व भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चार वारंटियों बादल पुत्र राजकुमार निवासी चंदेना कोली, नाटा पुत्र सत्तार निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा, सरदार पुत्र लालू निवासी ग्राम जटौली व नीटू पुत्र धर्मपाल निवासी तैय्यबपुर बड़ा थाना देवबंद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपी थाना देवबंद में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे। थाना जनकपुरी पुलिस ने थाना प्रभारी के निर्देशन व उपनिरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में दो वारंटी आरोपियों मीर आलम पुत्र तालिब निवासी ग्राम सिम्भालका जुनारदार व आनंद पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम जमालपुर थाना जनकपुरी को उनके घर से दबोच लिया। इसके अलावा थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी अमित कुमार व उपनिरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में दो वारंटियों गुल्लू उर्फ हिमांशु पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम बरसी थाना तीतरो तथा नीलू उर्फ लीलू पुत्र कन्टू ग्राम टिकरौल थाना नानौता को उनके घर से दबोच लिया।
थाना फतेहपुर पुलिस ने थाना प्रभारी अमित कुमार व उपनिरीक्षक योगेंद्र अधाना के नेतृत्व में एक वारंटी आरोपी सुलतान पुत्र वहीद निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर को उसके मकान से पकड़ लिया। थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर व उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह के नेतृत्व में एक वारंटी जहांगीर पुत्र सगीर अहमद निवासी उत्तम नगर हबीबगढ़ रोड दून पैलेस के पास थाना कुतुबशेर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी वारंटी आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।