पुलिस ने 10 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 10 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधों पर नियंत्रण एवं वांछित व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 10 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अरविंद पोलवाल व आनंदपाल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 3 एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपियों इंद्र पुत्र बाल्ला व प्रवीण कुमार पुत्र रामेश्वर निवासीगण जानखेड़ा तथा कुलदीप पुत्र मामचंद निवासी ग्राम कंजौली सभी थाना रामपुर मनिहारान गिरफ्तार कर लिया। थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी कपिल देव व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो वारंटी आरोपियों मुर्सलीन पुत्र हनीफ निवासी दुमझेड़ी को ग्राम दुमझेड़ी व कुर्बान उर्फ गोलू उर्फ फुरकान पुत्र शकूर निवासी ग्राम दूधगढ़ थाना चिलकाना को ग्राम दूधगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

थाना फतेहपुर पुलिस ने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार व उपनिरीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में दो वारंटियों नौशाद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम फतेहपुर को ग्राम फतेहपुर से तथा सारिक पुत्र फकरूद्दीन निवासी अलावलपुर रोड कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर को कस्बा छुटमलपुर से दबोच लिया। नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र के नेतृत्व में एक वारंटी आरोपी ओसामा पुत्र सानावाज निवासी गली नम्बर-3 नवाबगंज किला लिंक रोड नगर कोतवाली पकड़ लिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दबोचा गया आरोपी वाद संख्या- 112/21, मुकदमा अपराध संख्या-349/20 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 में वांछित चल रहा था। इसके अलावा मंडी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित, उपनिरीक्षक अतुल कुमार व उपनिरीक्षक ललित तोमर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो वारंटियों मुस्तफा पुत्र मुस्तकीम निवासी वाल्मीकि कालोनी थाना मंडी व अब्दुल हफीज पुत्र अमीरूच्द्दीन निवासी आली की चुंगी थाना मंडी को दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गए सभी आरोपियों को विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया है।