पुलिस व सर्विलांस की टीम ने दबोचे तीन शातिर लुटेरे, चोरी की दस बाईके बरामद

सहारनपुर। थाना बेहट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर लुटेरो को दबोचकर उनकी निशानदेही पर लूट की नगदी, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाईक, अवैध असलाह व चोरी की बाईके बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 12 मार्च को वादी नीरज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी भोजेवाला थाना बेहट की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ वादी के फौजी ढाबे पर तमंचो के बल पर धमकाते हुए 30 हजार रूपये की नगदी, दो मोबाइल फोन लूटने व लूट के बाद भागते समय बदमाशों की स्कूटी फिसलकर गिर जाने तथा बदमाशों द्वारा घटनास्थल पर ही स्कूटी को छोड़कर भाग जाने के संबंध में थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज बेहट कोतवाली थाना प्रभारी सूबे सिंह व सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांगरो नदी के पुल के पास से दो बाईक पर सवार तीन बदमाशों शहजान मलिक पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम नगराजपुर थाना कोतवाली देहात, कादिर पुत्र शहीद निवासी ग्राम सलेमपुर भूकडी थाना कोतवाली देहात व शहजाद पुत्र सोना निवासी ग्राम भागूवाला थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर 02 मोबाइल फोन, 2700 रूपये नगद व 01 देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व चोरी की दस बाईके बरामद कर ली। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये बदमाशों शहजान व कादिर ने खुलासा किया कि उन्होंने जनकपुरी क्षेत्र से एक स्कूटी चोरी की थी, जिसे छिपाने के लिये हम सहारनपुर से आ रहे थे, तभी फौजी ढाबें पर गल्ले में रूपये देखकर हमने तमंचे के बल पर ढाबा मालिक के 30000 रूपये व 02 मोबाइल फोन लूट लिये थे और स्कूटी फिसलकर गिरने के चलते उसे ढाबे पर छोड़कर भाग गये थे। उन्होंने बताया कि आज वह बाईक बेचने के लिए जा रहे थे कि तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।