दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस व शुगर मिल ने लगाए रिफ्लेक्टर

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस व शुगर मिल ने लगाए रिफ्लेक्टर
  • वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने से सडक़ दुर्घटनाओं में आएगी कमी: थाना प्रभारी

नागल। सोमवार को बजाज शुगर मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आगामी दिनों में बढ़ते कोहरे के दृष्टिगत सडक़ दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए शुगर मिल के अधिकारियों व थाना पुलिस ने गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को अन्य वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजकुमार चैहान ने कहा कि इस अभियान से सडक़ दुर्घटनाओं पर विराम तो लगेगा। साथ ही जनहानि को भी बचाया जा सकेगा। इस दौरान नवीन कुमार, महकार सिंह, सिताब सिंह, महेश्वर शर्मा आदि रहे।