पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किए चार शराब तस्कर

पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किए चार शराब तस्कर
  • सहारनपुर में थाना नागल पुलिस द्वारा पकड़ी शराब एवं जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।

नागल। थाना नागल पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 99 पेटी (891 लीटर) शराब बरामद कर कर ली। बरामद शराब की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रूपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने नागल थाना परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर शराब तस्करी एवं इस धंधे में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नागल पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार चैहान, आबकारी निरीक्षक अरूण सिंह व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह प्रताप के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चार शराब तस्करों यरून पुत्र मनोज निवासी बांद थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा, गौतम पुत्र राकेश निवासी ओल्ड नागल दिल्ली कैंट, संदीप पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम खेरावड़ तहसील तौशाम थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा व विकास पुत्र सुदेश निवासी रिठाल थाना सदर रोहतक जिला रोहतक हरियाणा को ग्राम पांडौली रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 99 पेटी (891 लीटर) अवैध शराब, दो कार होंडा सिटी व मारूति बरामद कर ली।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग हरियाणा से शराब सस्ते दामों में लेकर उत्तर के मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में महंगे दामों में बेचते हैं जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा होता है। आज भी दोनों कारों में बरामद शराब को सप्लाई कने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों का आबकारी अधिनियम की धारा-60/63/72 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।