पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के ठेकों पर की स्टॉक की जांच

- सहारनपुर में शराब के ठेके पर स्टॉक की जांच करती आबकारी विभाग की टीम।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में आज पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब के ठेकों की जांच की गई। गौरतलब है कि अलीगढ़ में शराब का सेवन करने के कारण हुई 12 लोगों की मौत के बाद जनपद में पुलिस ने आबकारी विभाग की टीमें गठित कर शराब की दुकानों व ठेकों की चैकिंग की गई।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा, एसपी सिटी राजेश कुमार व एसपी देहात अतुल शर्मा के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा आबकारी निरीक्षकों के साथ टीमों का गठन कर अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर शराब की दुकानों व ठेकों पर स्टॉक की चैकिंग की। इस दौरान पुलिसकर्मियों व आबकारी विभाग के निरीक्षकों द्वारा सभी ठेकों पर बारीकी के साथ स्टॉक रजिस्टर के अनुसार स्टॉक का मिलान किया गया ताकि किसी भी ठेके पर बिकने वाली अवैध शराब की जानकारी मिल सके। पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के चलते अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर के ठेका संचालकों में हडक़म्प बचा रहा।