पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में दबोचे चार शातिर लुटेरे, लूटी गई बंदूक बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए लुटेरे व जानकारी देते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को दबोचकर एक सप्ताह पूर्व पाश्र्वनाथ सिटी में हुई चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के उनके कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी बंदूक, ट्रांसफार्मर का कॉपर, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध असलाह व कारतूस बरामद कर लिए।
पुलिस लाईन सभागार में वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने बताया कि कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पाश्र्वनाथ सिटी में गोदाम पर रखे गए ट्रांसफार्मर के तांबे के तार चोरी करने व गार्ड को बंधक बनाकर बंदूक चोरी करने के सम्बंध में कोतवाली सदर बाजार में स्टोर इंचार्ज ओमप्रकाश द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि कोतवाली सदर बाजार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दिल्ली रोड पर चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों मो. हासिम पुत्र सगीर अहमद निवासी न्यू गोविंदपुरी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, शहाबुद्दीन उर्फ साहिल पुत्र कमरूद्दीन निवासी लाला मोहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, जुल्फकार उर्फ जुल्लू पुत्र मंगता तेली निवासी न्यू गोविंदपुरी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ व मोनू उर्फ अरविंद मित्तल उर्फ सुरेंद्र मित्तल निवासी भूपेंद्रपुरी कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को दबोच लिया।
पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का 65 किलो कॉपर तार, लूटी लाइसेंसी बंदूक, घटना में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी संख्या यूपी-15ईटी- 4620, दो तमंचे 315 बोर, एक खोखा, 4 जिंदा जिंदा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए। दबोचे गए शहाबुद्दीन उर्फ साहिल, जुल्फकार उर्फ जुल्लू की निशानदेही पर घटना के दिन गार्ड सुनील दत्त की लूटी गई लाइसेंसी दोनली बंदूक को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।