shobhit University Gangoh
 

नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर चला पुलिस व निगम का डंडा

नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर चला पुलिस व निगम का डंडा
  • सहारनपुर में ननो पर्किंग में वाहन खड़े करने पर चालान करते टीएसआई पवन तोमर।

सहारनपुर [24CN] । नेहरु मार्केट व किशनपुरा में यातायात सुचारु रखने के लिए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में वाहनों की गलत पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया और करीब तीस वाहनों के चालान किये। इस कार्रवाई से दुकानदारों में भी खलबली मची रही। नेहरु मार्केट व किशनपुरा में नो पार्किंग एरिया में आड़े तिरछे वाहन खड़े रहने से लोगों यातायात सुचारु नहीं हो पा रहा था। किशनुपरा में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। नगर निगम की टीम ने कई बार स्थानीय दुकानदारो ंव संगठनों को इस संबंध में चेतावनी भी दी थी, लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों ने प्रवर्तनदल और ट्रैफिक पुलिस को साथ लेकर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।कार्रवाई होते देख अनेक वाहन स्वामी तो अपने-अपने वाहन लेकर भाग खडेघ् हुए लेकिन कुछ फिर भी टस से मस नहीं हुए। टैऊफिक पुलिस प्रभारी पवन तोमर ने बताया कि ऐसे सभी वाहन स्वामियों के पांच-पांच सौ रुपये के चालान किये गए हैं, साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में दोबार सडक़ों पर वाहन खडेघ् किये गए तो उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, कर अधीक्षक विनय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, राजस्व निरीक्षक विकास, नितिन कुमार, प्रवर्तन दल के हेमराज, रणदीप, शिव कुमार, जगपाल, नवाबुद्दीन, विक्रम आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia