पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने किया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
- सहारनपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 10 फरवरी को सहारनपुर में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर अपर पुलिस निदेशक के नेतृत्व में एसपीजी व पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 फरवरी को सहारनपुर के देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो के मैदान पर भारतीय जनता पार्टी के जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर आज अपर पुलिस महानिदेशक एसपीजी की टीम, सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डा. प्रीतेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर ने रिमाउंट डिपो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
