सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

बेहट। विश्वविख्यात सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में अगले सप्ताह लगने वाले झंडे मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस के आला अफसरों ने मेले में आने वाले डीजे के मानक तय करते हुए श्रद्धालुओं से ट्रैक्टर ट्रालियों में सफर ना करने की भी अपील की है।
दरअसल, जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके की शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां वैसे तो प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शनों को आते है लेकिन मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो जाता है और यह संख्या लाखो तक पहुंच जाती है। आगामी त्यौहार नवरात्रि के अवसर पर थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत मां शाकुम्भरी देवी सिध्दपीठ मन्दिर पर सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में झण्डा मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्राऐं निकाली जाती है। सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने समस्त श्रद्धालुओ से अपील करते हुए कहा कि वे शोभायात्राओं में लाए जाने वाले डीजे की ऊंचाई (अधिकत 10 फुट) व चौड़ाई (अधिकतम 12 फुट) मानक के अनुरूप रखें ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। इसके साथ साथ उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से टैक्ट्रर ट्रॉली पर सवार होकर यात्रा न करने और केवल सुरक्षित एंव उचित वाहनों का ही प्रयोग करने की अपील की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
