नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त

नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त

नागल। नव वर्ष 2026 की आगाज पर हुड़दंग मचाने वाले युवको के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है

मंगलवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राजकुमार चैहान ने पुलिस बल के साथ कस्बे के ब्लाक चैराहा, बस अड्डा क्षेत्र के पेट्रोल पंप एवं ढाबों पर संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया और पेट्रोल पंप एवं ढाबा संचालको को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध आपके संपर्क में आता है या हुड़दंग मचाते हुए क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे उन्होंने दो पहिया एचैपहियां वाहनों की चेकिंग करते हुए संदिग्ध वस्तुओं की जांच पड़ताल की और सीट बेल्ट एवं बाइक सवार पर हेलमेट न होने के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की। इस दौरान उप निरीक्षक आशीष कुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, विक्रांत आदि मौजूद रहे।