त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीआईजी व एसएसपी ने किया पैदल मार्च

त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीआईजी व एसएसपी ने किया पैदल मार्च
  • सहारनपुर में त्यौहारों के मद्देनजर नगर भ्रमण करते डीआईजी एवं एसएसपी।

सहारनपुर। आगामी त्यौहारों एवं कानून-व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक  अभिषेक सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आशीष तिवारी ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।

गश्त के दौरान अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। डीआईजी अभिषेक सिंह व एसएसपी आशीष तिवारी ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें आश्वस्त किया कि त्यौहारों के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने, अव्यवस्थित पार्किंग एवं अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करने, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट का खंडन करने और भ्रामक सामग्री डालने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।