पीएनजी पूरी तरह से रसोई गैस के रूप में सुरक्षित: मण्डलायुक्त

- सहारनपुर में पीएनजी की घरेलू गैस आपूर्ति का ऑनलाईन शुभारम्भ करते मंडलायुक्त।
सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने कहा कि प्राकृतिक गैस केवल 51.5 प्रतिशत तक हवा के साथ मिश्रित होने पर ही आग पकड़ती है, जबकि एलपीजी यदि 2 प्रतिशत या उससे अधिक हवा के साथ मिश्रित हो जाए तो भी आग पकड़ लेती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस हवा से हल्की होती है, इसलिए रिसाव के दौरान यदि वायु संचालन उचित हो, तो यह ऊपर उठकर हल्की हवा में गायब हो जाती है। उन्होंने कहा कि पीएनजी पूरी तरह से रसोई गैस के रूप में सुरक्षित है। मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की घरेलू गैस पीएनजी का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए यह बात कही। उन्होंने भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कार्य करने वाले सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर परियोजना को पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के साथ-साथ गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि गैस की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम से सम्नवय स्थापित कर कार्य किया जाए जिससे बार-बार सड़कों को न उखाडना पडे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड वरिष्ठ प्रबन्धक श्री विनय कुमार ने बताया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में पीएनजी सुविधा आज से प्रारम्भ की गई है।
उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त ने आज ऑनलाइन उद्घाटन करके इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के 60 घरों में गैस चालू करके किया गया। इसके साथ ही नगर में दिल्ली और नोएडा जैसे महानगरों की तरह पीएनजी की सौगात नगरवासियों को मिल गई है। प्रारम्भ में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के साठ घरों मे पीएनजी चालू करने के उपरांत, हसनपुर चुंगी तक की सभी कॉलोनियों में पीएनजी शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अनुमानित 1000 घर इस सुविधा से जुड़ जाएंगे। ज्ञातव्य है कि भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, गत चार वर्षों से अधिक समय से नगर में पीएनजी सुविधा प्रदान करने हेतु क्रियाशील है। शहर में अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना इत्यादि के अंतर्गत अनेक विकास कार्य चल रहे हैं, इस वजह से पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा पिछले एक महीने से पाइप लाइन में गैस छोड़े जाने का परीक्षण चल रहा था। कई जगह मरम्मत करने मे बाद पिछले सप्ताह यह परीक्षण पूरा हो गया है। आज पीएनजी घरेलू गैस का मंडलायुक्त के कर कमलों से शुभारम्भ हो गया है। इस मौके पर प्रबन्धक अनुपम श्रीवास्तव, सहायक प्रबन्धक नितेश कुमार, संजीव कर्णवाल, विनोद घावरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।