पीएनबी पेंशनर्स ने बैंक के एनपीए पर जताई चिंता

पीएनबी पेंशनर्स ने बैंक के एनपीए पर जताई चिंता
  • सहारनपुर में ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स के कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते अतिथिगण।

सहारनपुर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया जनरल काउंसिलिंग में बैंक के बढ़ते एनपीए चिंता व्यक्त की गई तथा सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। दिल्ली रोड स्थित पाईनवुड स्कूल के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री एस.जी. मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएनबी प्रधान कार्यालय नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक, डी. सुरेन्द्रन ने बैंक की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि पीएनबी देश के उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग तक बैंक की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है और प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना से लेकर सूर्यघर योजना तक में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से पीएनबी के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से बैंक को इस बुलन्दी तक पहुंचाया है, सराहनीय है। उसी प्रकार से आज भी बैंक को उनकी एवं सहयोग की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने बैंक के बढ़ते हुए एनपीए पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने पेंशनर्स की मांगों पर जो कि बैंक के स्तर पर हल हो सकती है, उनमें महत्पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। श्री मिश्रा ने पीएनबी में रिटायरीज की मांगों का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। कार्यकारी निदेशक से भी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में रविन्द्र गुप्ता एवं आर.के. शर्मा ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समर्थन करते उनका समाधान कराने की मांग की।

कार्यक्रम में पूरे देश से आये 200 से अधिक डेलीगेट एवं बैंक कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कामरेड एन. के. बसंल, प्रख्यात बैंक यूनियन लीडर कामरेड सुनील गुप्ता, टेऊड यूनियन लीडर कामरेड राजीव माहेश्वरी, कामरेड अशोक कुमार, सचिव, राहुल कपिल, कामरेड सुरेश सिंह, एच.के.मिगलानी, राजीव कुमार जैन, उपेन्द्र कुमार शर्मा, बृजपाल सिंह, परमिन्दर सिंह, अरूण वशिष्ठ, योगेश्वर कुमार शर्मा, अजय गुप्ता, संजय शर्मा, बलबीर सिंह, संतलाल, सोमपाल सिंह, सुरेश चन्द चैहान, अमर चन्द, राजकुमार शर्मा एवं रवि सेठ सहित भारी संख्या में पीएनबी पेंशनर्स मौजूद रहे।