पीएम ने वर्चुअल बैठक में किसानों को बताए कृषि कानून के लाभ सारा विपक्ष मिलकर कर रहा देश को गुमराह: बृजेश सिंह
- सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित नवीन मंडी स्थल में शुक्रवार को किसान संवाद कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर पीएम मोदी के साथ वर्चुअल बैठक में शिरकत की। इस दौरान किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वास दिलाया कि उन्हें कृषि कानूनों से किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
देवबंद [24CN]: देवबंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान किसानों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के साथ की वर्चुअल बैठक में उनके विचारों को सुना। जिसमें प्रधानमंत्री ने किसानों को विश्वास दिलाया कि किसी भी तरह की कोई भी परेशानी किसी भी किसान को नये कृषि कानूनों से नहीं होगी। इस दौरान विधायक बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ७० वर्षों तक देश पर राज किया लेकिन किसानों को उनका हक नहीं दिला सके। लेकिन अब मोदी सरकार आम आदमी के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है। इसी से घबराकर विपक्षियों की घबराहट बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक साथ मिलकर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन शिवराज सिंह रोड ने किया। इस दौरान भाकिसं के प्रांतीय संयोजक श्यामवीर त्यागी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, सोनित कश्यप, राहुल वीरपुर, कुलदीप सैनी, परविंदर सिंह, जोगिंदर पंवार, डा. उपेंद्र सिंह, विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
