पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को जाएंगे बिहार, तेजस्वी यादव बोले- सब लोग कूद-कूदकर आ रहे हैं

पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को जाएंगे बिहार, तेजस्वी यादव बोले- सब लोग कूद-कूदकर आ रहे हैं

पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं। इसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हर दिन कोई न कोई आएगा। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है। हर कोई बिहार आ रहा है। इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कुछ लेना देना नहीं है। वे केवल सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं। उन्हें किसी और चीज से मतलब नहीं है। क्या वे बिहार को कारखाने देने आ रहे हैं। क्या वो बिहार में पलायन को रोकने आ रहे हैं। वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में काबिज रहने के लिए तिकड़म, डीलिंग और मैनेजमेंट कैसे किया जाए इसके लिए बिहार आ रहे हैं। क्या ये महंगाई, बेरोजगारी को खत्म करने के लिए बिहार आ रहे हैं। हर दिन कोई न कोई कूद-कूदकर बिहार आ रहा है। इन्हें बिहार और बिहार के लोगों से लेना देना नहीं है।

तेजस्वी और तेजप्रताप यादव का बयान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब अगला विधानसभा चुनाव बिहार में होना है। चुनाव की घोषणा होने में अभी काफी समय है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच चुनाव को लेकर अलग-अलग बयानबाजियों का दौर जारी है। इन सब के बीच बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि राजद नेता तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गद्दी जल्द ही छूटने वाली है। ये मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं। ललन सिंह का जो सपना है वो बहुत जल्दी फेल होने वाला है।

 

क्या बोले लल्लन सिंह

बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन साल 2025 के आखिर में होने हैं। बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। अनुमान के मुताबिक, नवंबर महीने की शुरुआत में बिहार में चुनाव के लिए वोटिंग होगी। बिहार में मुख्य मुकाबला भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के NDA और राजद, कांग्रेस के महागठबंधन के बीच होना है। इससे पहले RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा 137 अपराधों की सूची जारी करने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- “अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है। जरा अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूला जाता था? इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें उनका अभी ज्ञान कहां है। अनुभव की कमी है कुछ अनुभव ले लें। ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *