पीएम नरेंद्र मोदी ने किन्नौर हादसे पर जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
- हिमाचल के किन्नौर में हुए हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर हादसे में जान गंवाने वाले पर्यटकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
नई दिल्ली : हिमाचल के किन्नौर में हुए हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर हादसे में जान गंवाने वाले पर्यटकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है और घायलों को इलाज के लिए 50- 50 हजार रुपयों का ऐलान किया है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में कम से कम नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें मुख्य रूप से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से थे. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पर्यटक सांगला से चितकुल जा रहे थे, जो राज्य की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जब पत्थर उनके वाहन पर गिर गए. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. करीब 50 वाहन सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं.
घायलों में से दो को नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रशासन को पीड़ितों को बोल्डर से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
स्थानीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही इलाके के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.
दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्थानीय अधिकारियों से बचाव कार्य में तेजी लाने और मारे गए और घायलों में से प्रत्येक के परिजनों को राहत प्रदान करने को कहा. आपदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ी की चोटी से बड़े-बड़े बोल्डर फिसलते हुए और बेली ब्रिज और हाईवे के एक हिस्से को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं.
हादसे के शिकार सभी पर्यटक अलग-अलग जगहों से थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टैंपो ट्रेवेलर में सवार सभी पर्यटक अलग-अलग जगहों से थे. हादसे के शिकार हुए 9 पर्यटकों की फिलहाल अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है इतना जरूर है कि ये सब एक ही परिवार से या एक दूसरे के रिश्तेदार नहीं हैं बताया जा रहा है कि घटना में मारे गए यात्रियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. ये सभी अलग अलग जगहों से हैं और एक दूसरे के परिवार के या रिश्तेदार नहीं है.चट्टानें गिरने के चलते और भी वाहनों को नुकसान पहुंचा है. लेकिन बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि इस सड़क पर शनिवार से ही भूस्खलन हो रहा है.